राजेन्द्र कुमार की लम्बी कविता 'आईना-द्रोह'

प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार 



आमतौर पर आईना की छवि यही है कि जो सामने होता है वही वह दिखाता है। लेकिन काव्य सच कुछ और भी है। इस सच को रेखांकित किया है प्रोफेसर राजेन्द्र  कुमार ने। इसी क्रम में वे आईनाद्रोह शीर्षक से महत्त्वपूर्ण कविता लिखते हैं। आईना द्रोह को ले कर कवि उसका जैसे एक त्रिविमीय चित्र खींचता है। यह संयोग नहीं कि यह कविता भी तीन खण्डों में ही है। कवि किसी भी घटना को विज्ञान के नजरिए से देखने परखने का पक्षधर रहा है और राजेन्द्र कुमार ऐसे बिरले कवियों में से हैं जो इसे अपनी कविताओं में बरतते भी रहे हैं। आज राजेन्द्र कुमार जी का जन्मदिन है। हम पहली बार परिवार की तरफ से उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं और उनके स्वस्थ, रचनाशील एवम सक्रिय दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं। तो आइए आज पहली बार पर हम पढ़ते हैं राजेन्द्र कुमार की लम्बी कविता 'आईना द्रोह'।



राजेन्द्र कुमार की लम्बी कविता 'आईना द्रोह'



हाँ-नहीं


सबके अपने-अपने 'हाँ-हाँ'

सबके अपने 'नहीं-नहीं'

तना-तनी में कभी-कहीं

तो साँठ गाँठ में कभी-कहीं


"हाँ-हाँ, मुझे पता है

वह मुझे मूरख समझता होगा

या मासूम

भला कैसे जानेगा वह,

न मैं इतना मासूम हूँ, न अकेला


मैं उन बहुतों में एक हूँ

और एक में वह बहुत

जिनकी निगाह में आ चुका है

जन-तांत्रिक!"


"अरे, कहाँ का ज्योतिषी, कहाँ का नजूमी?


मुझे क्या मतलब

किसी का भविष्य बाँचने से

सिवा अपना

जिनका वर्तमान ही नहीं, उनका भविष्य क्या?

इसीलिए हमें वर्तमान पर काबिज रहना है!


खोए रहें जो खोए हैं भविष्य की चिन्ता में!


आईन हो या आईना

मजाल कि हमारे भविष्य से आँख मूंद ले!"






जन-तांत्रिक


ऊपर से नीचे तक

देखिए कहीं से भी-

किसी भी हिस्से से अपने शरीर के

वह

ख़ास नहीं मालूम होता था 

आसपास

उसके

न धूम थी न कोई हुजूम होता था।


वह था निहायत मासूम आदमी

कम से कम 

चेहरे से तो

था ही

और, उंगलियों से भी

न वह राजा था न जोगी

क्योंकि उसके

न दसों चक्र थे न दसों शंख!


मगर ज्योतिषियों की निगाह

उस पर पड़ गई

हालाँकि वह लगातार चीख़ता रहा

कि उसे किसी भी ज्योतिषी पर

ज़रा भी भरोसा नहीं है!


ज्योतिषी ज्योतिषी था

जानता था

देश के इतिहास में

विदेशी शासक किस-किस के अक्सों को

आगे करके आया था

देश के भविष्य में ज्योतिषी

आईना आगे करके 

आ गया


अपनी लम्बाई से बित्ता-भर बडे़ 

आईने की

आड़ में ज्योतिषी था

ज्योतिषी की आड़ में भविष्य...

भविष्य की आड़ में वर्तमान था...

त्रिकालदर्शी ज्योतिषी को इस क्रम पर

पूरा इत्मीनान था।

उसने ताड़ लिया था 

कि जनतंत्र में 

आता हुआ

समाजवाद 

भागते हुए

पीछे मुड़-मुड़ कर

क्यों देखता है आख़िर

हर बार!


आईने की आड़ में ज्योतिषी था।


उसको- जिसके न दसों चक्र थे न दसों शंख-

ज्योतिषी नहीं दिखा, आईना दिखा...

इतना बड़ा आईना!

उसने पहली बार देखा था

वह उसे देखता रह गया।


कुछ गड़ने लगा उसके 

क्या गड़ रहा है

यह! -उसने सीने पे टटोला।


एकाएक समझ में आया- जो चीज

गड़ रही है वो उसके सीने में नहीं, उसके घर के

किसी आले में होगी- कोर, उस टूटे हुए

छोटे से

शीशे की

जो उसकी पत्नी के हाथों में होता है 

जब वह

अपनी मांग में सेंदुर दे रही होती है

या माथे पे लगा रही होती है

टिकुली!


और यह 

इतना बड़ा आईना!

'देखो तो, तुम कितने महान हो' -पीछे से

किसी की आवाज़ 

उसने सुनी।

मुड़ कर पीछे देखने की ज़रूरत नहीं थी,

आवाज़ का चेहरा

आईने में 

उसके अपने चेहरे के बिल्कुल

नज़दीक था।

सच तो यह है 

कि आईने के सामने हो कर भी

उसकी निगाह अब तक

अपने चेहरे और अपनी शक्ल पर गई ही न थी

अब तक वह केवल

घर के आने वाले शीशे और सामने वाले आईने की

तुलना करने में ही भूला था 

और

वह दंग था

कि यह आईना कितना बड़ा है!


और अब 

वह और अधिक दंग था

कि वह महान कैसे है?

इतने बड़े आईने में 

उसका अपना चेहरा

आवाज़ के चेहरे के मुकाबले तो और भी-

छोटा

दिखता है।


"तुम सचमुच महान हो!" -आवाज़ का चेहरा

आईने में खिल उठा।


"पर मेरा चेहरा तो इत्ता छोटा दिखता है!" -वह

आईने में अपना प्रतिबिम्ब देखते हुए

बुदबुदाया।


आवाज़ का चेहरा

आईने में तड़क उठा- "नावाकिफ़ हो तुम

अपने देश की गौरवपूर्ण संस्कृति और दर्शन से;

जो दिखता है वही सही नहीं होता!"


"और जो सही होता है वो दिखता क्यों नहीं?" -उसने

आईने में आवाज़ के चेहरे से आँख मिलाई।

जवाब मिला- "इसलिए कि तुम देश-प्रेम में

अंधे हो गए हो!

तुम्हें देश दिखता है, अपना चेहरा नहीं दिखता।"


अब उसने अपने चेहरे पर गौर किया

आईने में

और आवाज़ के चेहरे से अपने चेहरे का

मिलान भी।

आवाज़ का चेहरा

अपने चेहरे से बड़ा ज़रूर दिखा उसे

लेकिन / आवाज़ के चेहरे वाली आँखें

उसकी अपनी आँखों से बहुत छोटी थीं / और

जब वह देख रहा था उन्हें,

वो और भी छोटी होती जा रही थीं।

देखते ही देखते

आवाज़ का चेहरा गायब हो गया

अब सिर्फ़

उसकी अपनी शक्ल

आईने में थी

उसने

अनेक कोणों से आईने में ख़ुद को देखा

फिर उसी देखने के सिलसिले में

आईने को

उसने दोनों हाथ बढ़ा कर थाम लिया।

अंगूठा छोड़ 

बाक़ी सब उंगलियाँ

आईने की आड़ में खडे

ज्योतिषी को दिखने लगीं 

ज्योतिषी ने

मन ही मन

ऊपर वाले का नाम लिया 

और धीरे से

अपने हाथों को 

पीछे हटाया।


आईने को अब 

ज्योतिषी के लिए 

ज्योतिषी के

हाथों की

ज़रूरत नहीं थी।



साफ़-साफ़ 

अब दो पक्ष थे

आईने के सामने था जन

आईने को पकड़े

आईने के पीछे था तंत्र

कुछ भी न पकड़े हुए सब-कुछ को

जकड़े।

जन- जिसके न दसों शंख थे न दसों चक्र

आईना देखता रहा

आईना उसे पूजने लायक लगा 

 क्योंकि

उसमें

उसके सिवा

दूसरा कोई न था।


ज्योतिषी

जन को देख तो नहीं पा रहा था

लेकिन उसकी हर हरकत के बारे में

वह जो भी अंदाज़ लगा रहा था,

प्रामाणिक थे।


और अंततः

ज्योतिषी के कानों तक पहुँची

वह बुदबुदाहट भी,

जो जन के होठों पर / हूबहू

उसी रूप में थी जिस रूप में

अपने इष्ट देव की तसवीर के सामने

अगरबत्ती जलाते समय 

उसके होठों पर

होती है।


ज्योतिषी इसी क्षण की प्रतीक्षा में था-

जन की आत्ममुग्धता के इसी क्षण की,

क्योंकि यही वह क्षण था

जो अपने गर्भ में

जन के लिए / कुछ भी जन देने से पहले,

अवधि के अनंत विस्तार को

पोस सकता था

और 

जिसके लिए जन

साल दर साल सम्भाल कर रखने के लिए

किसी भी तरह के वादे को

अपनी उम्मीदों की टेंट में खोंस सकता था।

ज्योतिषी ने इसी क्षण

अपने उस साथी को इशारा किया 

जिसने

उस निहायत मासूम चेहरे वाले जन को

आईने में महान कह कर

आत्मबोध के क़ाबिल बनाया था

और उसे प्रकट कर दिया था

खुद अंतर्ध्यान रह कर।


ज्योतिषी का वह साथी

ज्योतिषी के करीब आया।

ज्योतिषी के पाँवों के पास

वेदी वह पहले ही बना चुका था

अब वह

अपनी नीयत के बराबर

लकड़ियों के छोटे-छोटे टुकड़े

उस वेदी पर सजाने लगा

एक के ऊपर एक -चौकोर।


और, जब इस तरह

आग की लपटों को घेरने का इंतज़ाम हो गया

तो उसने ज़ोर से एक फूँक मारी।

लकड़ियों के बीचों-बीच

आग की

एक निहायत पतली

लौ ने

सर उठाया

जिसकी चमक 

ज्योतिषी और उसके

साथी के चेहरों को समर्पित होती रही

और धुआँ बढ़ता रहा जन की तरफ़।


धुआँ चूँकि सुगंधित था।

इष्ट देव की तस्वीर के सामने जलती अगरबत्ती की तरह

इसलिए जन

उसे गदगद भाव से बरदाश्त करता रहा

वह

अपने हाथों से आईने को थामे

या आँख मले- चुनाव करना उसके लिए

मुश्किल था

और इस मुश्किल को अपारदर्शी आसानी

में बदलता हुआ

धुआँ उसकी आँखों में भरता रहा।


और जब

आईने में

कुछ भी देख पाना

जन के लिए सम्भव न रह गया

तो उसने धीरे से

आईने को ज़मीन पर लिटा दिया

और आँख मलने लगा


देख कुछ भी नहीं पा रहा था वह

सिर्फ़ कुछ आवाज़ें उसने सुनीं

उन्हीं आवाज़ों के सहारे 

धुएँ के साथ

वह हो लिया 

धुएँ की जड़ की तरफ़

वह चलने लगा।


उसकी आँखें

सिकुड़ रही थीं,

धुआँ फैल रहा था

उसके कानों में आवाज़ें थीं

आँखों में धुआँ

पर हाथों में हवि नहीं थी

फिर भी वह कई बार 'स्वाहा' कह गया।

जो कुछ था अब

ज्योतिषी और उसके साथी के

हाथों में था

और वे निश्चिन्त थे

कि पवित्र धुएँ में मिचमिचाती आँखें

जब वह खोलेगा 

तो एक

गर्व करने लायक

सांस्कृतिक आदमी हो जाएगा

जिसे

उन दोनों के हाथ मज़बूत करना

लाजिमी हो जायेगा।





परावर्तन 


ज्योतिषी था, उसका साथी था।

दोनों उम्मीद के गले में डाले बाहें-आश्वस्त

कि समय की मांग यही है जो वे कर रहे हैं

कि समय का सच यही है जो सामने है-

उनके अनुष्ठान से उठते

धुएँ की तरह!


दोनों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा

जब उन्हें विश्वस्त सूत्रों से पता चला

कि इस पवित्र धुएँ से-

तमाम टी०वी० चैनलों ने

घर-घर को महका दिया है।


लोग- तमाम सारे लोग-

भूख और विपदा के मारे लोग

ख़ूब खाये अघाये डकारे लोग

गड़ाये हैं अपनी आँखें

उन्हीं स्क्रीनों पर

जहाँ सब-कुछ सीधे आता है

लेकिन कुछ भी सच और सतत नहीं आता,

सब कुछ चटखारेदार-रंग-बिरंगा

और 

बीच-बीच में ब्रेक के साथ।


देर रात तक

जिसे देखते-देखते -सबको

आखिर सो जाना है

एक निरी उथली, स्वप्नविहीन नींद;

सोचना कतई नहीं कि क्या हो जाना है !



आईना

जमीन पर चित्त धरा था।

अब किसी की नज़र

उस पर न थी।

पर

आग की जिन लपटों को

घेरने का इंतज़ाम हो गया था

वे लपटें

लकड़ियों में से, बीच-बीच में

थोड़ा भी ऊपर उठतीं

आईने से उनकी आँखें

लड़ जातीं,

ज्योतिषी और उसके साथी की आँखों में-

इससे पहले कि उनकी पलकें

आँखों की रक्षा में झँपें-

चुभ जाती तीर-सी नुकीली

भभक !


और जब-जब ऐसा होता

वे दोनों

अपनी आँखों पर

अपने-अपने हाथ के पंजों को ढाल की तरह कर लेते।


पर तभी, उन्हें ध्यान आया

ज्योतिष को विज्ञान की तरह प्रचारित करते-करते

असल विज्ञान का तथ्य उन्हें

याद ही न रहा, जिसे

परावर्तन के नियम के रूप में

उन्होंने कभी पढ़ा था।


ज्योतिषी ने कँपकँपी महसूस की

आईना अपने परावर्तन धर्म पर अड़ा था


'स्वाहा-स्वाहा' बंद हो चुका था

और वह जन-

जिसके न दसों शंख थे न दसों चक्र

आईने को अपने पक्ष में देख रहा था

अपने अक्स में

जो उसके अपने असली क़द से

ज़रा भी न छोटा था, न बड़ा था।


आईने के नीचे ज़मीन थी

और बीच में ज़रा भी जगह न थी

कि जन-तांत्रिक उसकी आड़ ले सके।



(इस पोस्ट में प्रयुक्त पेंटिंग्स कवि विजेन्द्र जी की हैं।)



सम्पर्क


मोबाइल : 09336493924



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मार्कण्डेय की कहानी 'दूध और दवा'

प्रगतिशील लेखक संघ के पहले अधिवेशन (1936) में प्रेमचंद द्वारा दिया गया अध्यक्षीय भाषण

हर्षिता त्रिपाठी की कविताएं