संदेश

शम्भु गुप्त लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शम्भु गुप्त का आलेख 'हिन्दी में सभ्यता-समीक्षा का विरल उदाहरण: उदय प्रकाश'

चित्र
उदय प्रकाश उदय प्रकाश ने कविता एवं कहानी के साथ-साथ प्रचुर मात्रा में सृजनात्मक लेखन भी किया है । उनके इस सृजनात्मक लेखन पर एक विहंगम दृष्टि डालने का प्रयास किया है शम्भु गुप्त ने । तो आइए पढ़ते हैं शम्भु गुप्त का यह आलेख 'हिन्दी में सभ्यता-समीक्षा का विरल उदाहरण: उदय प्रकाश ।' हिन्दी में सभ्यता-समीक्षा का विरल उदाहरण: उदय प्रकाश                                                 शम्भु गुप्त उदय प्रकाश का कथेतर गद्य उनके कथात्मक गद्य जितना ही , बल्कि उससे कुछ ज़्यादा ही सृजनात्मक है। कथात्मक गद्य को तो सृजनात्मक होना ही होना है ; रचनाकार की असल सृजनशीलता वहाँ देखी जाती है , या देखी जानी चाहिए , जहाँ वह कथा से भिन्न गद्य लिखता नज़र आता है। कुल मिला कर यहीं , इसी मैदान में उसके शौर्य की परीक्षा होती है। गद्य तो आए दिन लोग लिखते ही र...