शीतेन्द्र नाथ चौधुरी का संस्मरण 'अतीत के झरोखे से'

शीतेंद्र नाथ चौधुरी शीतेंद्र नाथ चौधुरी जन्म : 10 जून, 1943, मैमन सिं ह , बांग्लादेश में शिक्षा : एम एस सी पूर्व, एम.ए. (हिंदी) बी.एड. प्रकाशित कृतियाँ : दो कथा संग्रह ‘हाते से बाहर’ (1986) और ‘छत्ता’ (2008), ‘कला में रूप और वस्तु की द्वंद्वात्मकता’ (मूल आवनर जिस), ‘उन्नत सभ्यताओं में कला और साहित्य का विद्रोह’ (मूल : गोल्ड्मान), ‘स्वामी विवेकानंद के सामाजिक एवं राजनीतिक विचार’ (मूल : बी.के. रॉय) सभी अनुवाद पुस्तिकाएँ। एलेन सॉकाल और ज्याँ ब्रिकमॉंट की किताब "फैशनेबल नॉनसेंस" का अनुवाद 'अनुभव कदम- अंक 38' मई 2018 में प्रकाशित। सम्मान / पुरस्कार : ‘हाते से बाहर’ (कहानी संग्रह) पर म.प्र. साहित्य सम्मेलन का ‘बागीश्वरी पुरस्कार’ (1986) एवं परिमल प्रकाशन का ‘राजेश्वर सिंह स्मृति पुरस्कार (1988) वर्तमान साहित्य द्वारा आयोजित ‘ कृष्ण प्रताप स्मृति’ कहानी प्रतियोगिता (1987) में कहानी पुरस्कृत। सम्प्रति : स्वतंत्र लेखन अविभाजित भारत के पूर्व बंगाल प्रान्त का एक जिला मयमन सिंह हमारी स्मृतियों में इस तरह टंका है कि हमारे एक पड़ोसी का वहाँ पर जमा जमाया कारोबार हुआ करता ...