पुष्पा कुमारी की कहानी आँधियाँ

पुष्पा कुमारी परिचय पुष्पा कुमारी बिहार के सीतामढ़ी जिले के पैतृक गाँव, बंगराहा में जन्म। माँ का नाम - रामदुलारी, पिता का नाम - डा. मुसाफिर बैठा विचारधारा से वैज्ञानिक सोच की राही एवं स्त्रीवादी बारहवीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से, प्राइमरी की शिक्षा जवाहरनगर (सीतामढ़ी) कैम्पस से एवं सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी की शिक्षा बेली रोड कैम्पस से। हायर सेकेण्डरी (+2) जीव विज्ञान से तथा बीए, एम ए, एम फिल रूसी भाषा में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली से। सम्प्रति रूसी से ही जेएनयू के भारतीय भाषा केन्द्र से पीएचडी डिजर्टेशन सबमिशन की अंतिम प्रक्रिया में। पीएच, डी. शोध अध्ययन के क्रम में कई रूसी मूल की कहानियों का रूसी एवं अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद। कुछ शोध पत्र हिंदी, अंग्रेज़ी एवं रूसी में प्रकाशित। यह दुनिया सबकी है। सबकी मतलब जितनी मनुष्य की, उतनी ही पशुओं की, चिरई चुरुंग की, कीड़े मकोड़ों की, पेड़ पौधों की। यह जीवन उतना आसान नहीं, जितना दिखता है। दुनिया में बने रहने के लिए सबको अपने अपने हिस्से का संघर्ष करना पड़ता है। जीवन के लिए जद्दोजहद करनी...