रेणु मिश्रा की कविताएँ
रेणु मिश्रा नाम- रेणु मिश्रा जन्मतिथि- 18 दिसंबर , 1979 जन्मस्थली- वाराणसी , उत्तर-प्रदेश कर्मस्थली- अनपरा , सोनभद्र , उ.प्र शिक्षा - परास्नातक (दर्शनशास्त्र) , बीएचयू , वाराणसी, परास्नातक (जन-संपर्क व् पत्रकारिता) एसएमयू , मणिपाल लेखन विधा- कहानी , कविता , ब्लॉग लेखन कृतियाँ – ‘ विरहगीतिका ’ , ‘ धूप के रंग ' साझा काव्य संग्रह । विभिन्न साहित्यिक पत्रिकाओं व दैनिक समाचारपत्रों (दैनिक जागरण , बिंदिया , कादंबिनी , आउटलुक , कथाक्रम इत्यादि) में समय समय पर कवितायें व कहानियां प्रकाशित। तमाम आधुनिकताओं के बावजूद आज स्त्री हर जगह अपने को प्रताड़ित पाती है । घर से निकलने पर पुरुषों की भेदती नजरें उसे ख़ुद ही अहसास करा देती है कि उन नजरों की दृष्टि क्या है? उसे लगता है कि वह इस तरह की नजरों से देखे जाने के लिए जन्म-जन्मान्तर तक के लिए अभिशप्त है । रेणु मिश्रा प्रेक्टिकल सोच की कवयित्री हैं । उनके पास अनुभव है उस स्त्री का, जो कवि भी है और उसे शब्दों में उकेरने का साहस भी है । वे अपनी आस-पास की दुनिया और चीजों से भरपूर प्यार करते हुए कहती भी हैं कि 'मुझे...