जितेन्द्र कुमार यादव की कहानी “एक गहरी और काली आँखों वाली लड़की”
जितेन्द्र कुमार यादव उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में स्थित नेवादा कलां नामक गाँव में 17 दिसम्बर 1988 को जन्म. इलाहाबाद वि० वि० से स्नातक, परास्नातक तथा कुमाउं विश्वविद्यालय नैनीताल में शोधरत. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अनेक कविताओं व लेखों का प्रकाशन. विजय गौड़ ने अपने एक आलेख में कहानी के संदर्भ में महत्वपूर्ण बात उठायी है कि कविता के शिल्प में परिवर्तन को तो लोग आसानी से स्वीकार कर लेते हैं लेकिन कहानी के क्षेत्र में ऐसा नहीं दिखायी पड़ता. कहानी के बारे में एक रूढ़ धारणा बनी हुई है कि बिना कथ्य के कहानी लिखी ही नहीं जा सकती. यह दिक्कत आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है. इसके बावजूद कहानीकार ख़ुद ही यह तय करता है कि उसे कहानी कैसी लिखनी है. उसके शिल्प के निर्धारण का फैसला भी बहुत हद तक कहानीकार ही करता है. जो कहानीकार रूढ़ियों के बैरियर को तोड़ता है वही अपनी पहचान बना पाता है. युवा कथाकार जितेन्द्र कुमार यादव की कहानी पढ़ते हुए मुझे ऐसा ही लगा. यह कहानी सुदूर पूरब के मैदानों के रहवासी उस बातूनी लड़के की है जो ऊँचे पहाड़ों