संदेश

सीमस हीनी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीमस हीनी की कविताएँ : अनुवाद सरिता शर्मा

चित्र
सीमस हीनी (Seamus Heaney) (जन्‍म : 13 अप्रैल 1939; मृत्‍यु 30 अगस्त 2013) बीसवी शताब्‍दी के सबसे मशहूर कवियों में सीमस हीनी का नाम गिना जाता है.   वे मशहूर आयरिश कवि , अनुवादक , नाटककार एवं प्रवक्‍ता थे. उनका चौदह काव्‍य संग्रह, चार गद्य संग्रह एवं दो नाटक प्रकाशित हुए हैं. अपने पहले कविता संग्रह 'डेथ ऑफ़ ए नेचुरलिस्ट' से ही इन्होने साहित्य जगत में अपनी एक मुकम्मल जगह बना ली. हीनी आक्‍सफोर्ड विश्‍वविद्यालय में कविता के प्रोफेसर थे. कुल सोलह पुरस्‍कारों से पुरस्कृत जिनमें प्रमुख हैं ई. एम. फोस्‍टर पुरस्‍कार , आयरिश पेन पुरस्‍कार , टी. एस. एलियट प्राइज , डेविड कोहन पुरस्‍कार. वर्ष 1995 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार हीनी को दिया गया.   सीमस हीनी की कविताओ में  प्रकृति के साथ-साथ तत्‍कालीन समाज एवं राजनैतिक गतिविधियां द्रष्‍टव्‍य हैं. देहाती जीवन के ताने बाने से बुनी उनकी कविताएं एक अलग तेवर की हैं. Lovers on Aran The  timeless  waves, bright,  sifting ,  broken glass , Came  dazzling  around, into the  roc...