मिथलेश शरण चौबे की कविताएँ

मिथलेश शरण चौबे परिचय 13 दिसम्बर 1976 को गढ़ाकोटा (जिला-सागर) मध्यप्रदेश में जन्म । डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से हिंदी में स्नातकोत्तर व पी-एच. डी. । वहीं हिंदी विभाग में दस वर्षों तक बतौर अस्थायी शिक्षक अध्यापन के पश्चात् इन दिनों इसी रूप में क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (एन.सी.ई.आर.टी.) भोपाल में कार्यरत । रज़ा फाउंडेशन , नयी दिल्ली से प्रकाशित साहित्य , कला व सभ्यता पर एकाग्र त्रैमासिक ‘ समास ’ में सम्पादन सहयोगी । 1999 से कविताओं का प्रकाशन । पहल , माध्यम , तद्भव , वागर्थ , साक्षात्कार , परस्पर , आकंठ , ईसुरी , अक्षर पर्व , जनसत्ता में लगभग अस्सी कविताएँ प्रकाशित । यह पहला कविता संग्रह । कुछ आलेख व समीक्षाएँ पूर्वग्रह , समास , वसुधा , अनभै आदि में तथा एक आलोचना पुस्तक कुँवरनारायण का रचना संसार प्रकाशित । कविताओं के बारे में : हर अच्छा कवि , बल्कि हर कवि भाषा की सीमा को पहचानता है । वह ऐसा इसलिए कर पाता है क्योंकि उसके अनुभव का विस्तार उसे बार-बार खींच कर भाषा के सीमान्त पर ला खड़ा करता है । वह जानता है कि इस सीमान्त के परे श...