संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवनीश यादव की कविताएँ

चित्र
अवनीश यादव कवि इसीलिए औरों से अलहदा होता है कि उसकी सोच प्रायः परम्परागत सोच से अलग होती है. समय के साथ-साथ व्यक्तियों और वस्तुओं को देखने की उसकी दृष्टि में वह संवेदनशीलता होती है जो अन्यत्र नदारद दिखायी पड़ती है. अवनीश यादव ऐसे ही युवा कवि हैं जिसकी झलक उनकी कविताओं में दिखायी पड़ती है. कविता के क्षेत्र में अवनीश के ये शुरुआती कदम हैं और इन कदमों से यह उम्मीद की जा सकती है कि ये कदम दूर तक का सफ़र तय करेंगे. इस युवा कवि का हिन्दी कविता की दुनिया में स्वागत करते हुए आज हम पहली बार पर प्रस्तुत कर रहे हैं अवनीश की कुछ नयी कविताएँ.       अवनीश यादव की कविताएँ  संतुष्टि का ताला अक्सर घर से निकलते हुए अपनी संतुष्टि के लिए हम जड़ देते है , दरवाजे पर ताला बात यहीं नहीं ख़त्म होती पूरी संतुष्टि के लिए , एक दो बार ताले को जब तक खींच नहीं लेते है दरवाजे से हिलते तक नहीं फ़िर चाबी को बटुये में डाल कर निश्चिन्त हो जाते है। भरे चौराहे पर खरीदारी का दौर शुरू होता है कभी इस दुकान पर कभी उस दुकान पर इसी बीच कभी कभार याद आ जाता है कमरा , हा! ...

टॉम एलियट की कविता "हॉलो मेन" का आशीष बिहानी द्वारा किया गया अनुवाद

चित्र
एलियट आज पहली बार पर प्रस्तुत है टॉम एलियट की चर्चित कविता "हॉलो मेन". इसका अनुवाद किया है युवा कवि आशीष बिहानी ने. साथ में दी गयी टिप्पणी भी आशीष की ही है. तो आइए आज पहली बार पर पढ़ते हैं टॉम एलियट की चर्चित कविता "हॉलो मेन"     टॉम एलियट दुनिया के सबसे ज़्यादा पूजे और हड़काए गए लेखकों में से एक है. उनके विशाल लेखन कर्म में कम से कम तीन-चार जगह यहूदी चरित्रों के खिलाफ सीधे सीधे जातिगत घृणा की भावना दिखाई दी थी. होलोकॉस्ट के बावजूद एलियट ने न कभी उन अभिव्यक्तियों को सुधारा , न ही कभी माफ़ी मांगी. कई बार यह अजीब लगता है कि यह वही कवि है जिसने भारतीय दर्शन को गहराई से समझा , एक ऐसे वक़्त में जब नस्ली उन्माद से भरा यूरोपीय अकादमिया उस दर्शन की महत्ता को नकार चुका था. (वही समझ जिसके तहत वेंडी डोनिजर इंडोलौजिस्ट कहलाती है) अपने आदर्श नागार्जुन की तरह ही एलियट बहुत बड़े संदेहवादी पर मध्यममार्गी थे. एलियट का समस्त जीवन यूरोप की आदिम भयावहता और आधुनिकता के बीच का मार्ग ढूंढते हुए निकला. यही कारण था कि जिस एलियट ने बर्टरैंड रसेल को भी आस्थावान करा...