अँग्रेज़ी के कवि ऑस्कर वाइल्ड (Oscar Wilde) की कविताएँ, अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
 
   Oscar Wilde     अँग्रेज़ी  के प्रसिद्ध कवि, उपन्यासकार और नाटककार ऑस्कर वाइल्ड (1854-1900) की  कविताओं के अनुवाद हिन्दी में नहीं हुए हैं। ऑस्कर वाइल्ड ने शुरू में अपनी  जीवनशैली और रचनाओं की वजह से भारी प्रतिष्ठा पाई, वहीं बाद में समलैंगिक  हो जाने की वजह से उन्हें ब्रिटिश समाज में भारी  पीड़ा, अवसाद और अपमान भी झेलना पड़ा। यहाँ तक कि उन्हें जेल में बन्द कर दिया गया और देश-निकाला दे दिया गया।      1895  में, जब वे अपनी लेखन-प्रतिष्ठा के शिखर पर थे, ऑस्कर वाइल्ड पर समाज के  नैतिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए मुक़दमा चलाया गया और उन्हें दो साल के  लिए जेल में ठूँस दिया गया। इस घटना का परिणाम यह हुआ कि  समाज में उनकी अब तक अर्जित प्रतिष्ठा, मान-सम्मान और सारी उपलब्धियाँ ध्वस्त हो गईं।             जेल से रिहा होने के बाद वे बेहद अकेले पड़ गए और  हताशा की हालत में इंगलैण्ड से प्रांस चले गए। लेकिन वे पैसे-पैसे को मोहताज हो गए थे। वहाँ वे  अकेले गुमनामी की ज़िन्दगी गुज़ारने लगे। ढाई साल बाद 30 नवम्बर 1900 को पेरिस में ही उनकी मृत्यु हो गई।     ’प...
