संज्ञा सिंह
० जन्म तिथि --२० जुलाई १९७६ ० जन्म स्थान -- मसोढ़ा [ सैदेही ] जौनपुर, उत्तरप्रदेश ० कई हिंदी साहित्य की प्रतिष्ठित पत्रिकों में प्रकाशित, युवा कवयित्री; ० समकालीन कवियों में एक उल्लेखनीय और चर्चित नाम संज्ञा सिंह हमारे समय की एक महत्वपूर्ण व सशक्त कवियित्री हैं । वह शलभ श्रीराम सिंह की भतीजी हैं। संज्ञा अपने पिता के पास न रहते हुए शलभ जी के साथ उनके अंतिम समय तक रहीं और वहीं उन्होंने कविता के संस्कार पाए। शलभ जी की मृत्यु के उपरान्त लगभग दशक-भर साहित्य-जगत से दूर रह कर अब पुनः सक्रिय हुई हैं। उनकी कविताएँ विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। उनका एक कविता-संग्रह ‘अपने अलावा’ प्रकाशित हो चुका है। संज्ञा ने एक लम्बे अरसे बाद कवितायें लिखी हैं और इसे पहली बार के लिए उपलब्ध कराया है. तलाश जनाब ! क्या आपकी निगाह में कोई ख्यातिलब्ध नाम है जो रोशनी और छाया दोनों मुहैया करा सके। मैं इन दोनों की चाह में दर - दर भटक रही हूँ नहीं उछाल रही हूँ कोई रोड़ा अटकने के भय से मेरी झील थम गयी है उस...