चिन्तामणि जोशी की कविताएँ
चिन्तामणि जोशी चिन्तामणि जोशी जन्म : 3 जुलाई 1967 , ग्राम - बड़ालू , पिथौरागढ (उत्तराखण्ड) शिक्षा : एम. ए. (अंग्रेजी) , बी. एड. प्रकाशन : ‘दैनिक जागरण’ , ‘ अमर उजाला’ , ‘ कृति ओर’ , ‘ गाथांतर’ , ‘ अटूट बंधन’ तथा अन्य हिन्दी की पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ , लेख प्रकाशित प्रकाशित पुस्तक : ‘क्षितिज की ओर’ (कविता-संग्रह)- 2013 संपादन : ‘कुमांयू सूर्योदय’ साप्ताहिक -1986 ‘लोक विमर्श’ काव्य स्मारिका- 2015 सम्प्रति : अध्यापन कवि समाज का एक सजग सचेत प्रहरी होता है । अपनी रचनाओं के माध्यम से वह सामाजिक समस्याओं और विडंबनाओं को उजागर करता रहता है। आज के समय में यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि जिस मीडिया के ऊपर यह सब दायित्व था (और जिस दायित्व को आजादी के आन्दोलन के दौरान उसने बखूबी निभाया भी) वह अब पूरी तरह बदल चुकी है। उसका पूरा चरित्र बदल चुका है। चूंकि मीडिया का स्वामित्व पूंजीपतियों के हाथ में है इसलिए इनसे अधिक अप...