संदेश

जून, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चंद्रकांत देवताले

जो रास्ता भूलेगा मैं सुन रहा हूँ किसी के पास आने की आहट मेरी देह बता रही है  कोई मुझे देख रहा है  जो रास्ता भूलेगा  मैं उसे भटकावो वाले रास्ते ले जाऊँगा  जो रास्ता नहीं भूलते  उन में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं  बेटी के घर से लौटना   बहुत जरुरी है पहुँचना सामान बांधते बमुश्किल कहते पिता बेटी जिद करती  एक दिन और रुक जाओ न पापा  एक दिन  पिता के वजूद को  जैसे आसमान में चाटती  कोई सूखी खुरदुरी जुबान बाहर हँसते हुए कहते कितने दिन तो हुए सोचते कितने दिन चलेगा यह सब कुछ  सदियों से बेटियाँ रोकती होंगी पिता को  एक दिन और  और एक दिन डूब जाता होगा पिता का जहाज  वापस लौटते  में बादल बेटी...