जानकीवल्लभ शास्त्री के गीत
कवि सुभद्रा कुमारी चौहान के कहने पर एक युवा कवि ने निराला की अमर रचना ’वर दे वीणावादिनी’ को राग भीमपलाशी में गा कर सुनाया। उसके बाद कवि हरिवंशराय बच्चन और कवि रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी-अपनी कविताएँ पढ़ीं। फिर उसी युवा कवि ने अपनी एक कविता ’किसने बांसुरी बजाई’ को राग केदार में सुनाया तो महाकवि निराला ने ’मनोहरा स्वर्णपदक’, जो उनके लिए सुरक्षित था, उस युवा कवि को देने की घोषणा कर दी और बच्चन जी ने कहा - तुम्हारा गला काट लेने लायक है। वह कोई और नहीं, हिन्दी और संस्कृत के उद्भट विद्वान और रचनाकार आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री थे। जानकीवल्लभ शास्त्री ने अपने घर में अपने पिता का मन्दिर बना रखा था, जिसमें अपने पिता की मूर्त्ति लगा रखी थी। अपनी मृत्यु से एक दिन पहले तक छियानवे वर्षीय आचार्य ने सुबह उठ कर सबसे पहले अपने पिता की वन्दना की थी। क्या आपने कहीं और पिता का मन्दिर देखा है? ’पहली बार’ के पाठकों के लिए आज पेश हैं, उन्हीं आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री के कुछ गीत। प्रस्तुति कवि अनिल जनविजय की है।
ज़िन्दगी की कहानी
ज़िन्दगी की कहानी रही अनकही,
दिन गुज़रते रहे, सांस चलती रही।
अर्थ क्या? शब्द ही अनमने रह गए,
कोष से जो खिंचे तो तने रह गए,
वेदना अश्रु, पानी बनी, बह गई,
धूप ढलती रही, छाँह छलती रही।
जो जला सो जला, ख़ाक खोदे बला,
मन न कुन्दन बना, तन तपा, तन गला,
कब झुका आसमाँ, कब रुका कारवाँ,
द्वन्द्व दलता रहा, पीर पलती रही।
बात ईमान की या कहो मान की,
चाहता गान में मैं झलक प्राण की,
साज सजता नहीं, बीन बजती नहीं,
ऊँगलियाँ तार पर क्यों मचलती रहीं।
और तो और, वह भी अपना बना,
आँख मून्द रहा, वह न सपना बना।
चान्द मदहोश प्याला लिए व्योम का,
रात ढलती रही, रात ढलती रही।
यह नहीं जानता मैं किनारा नहीं,
यह नहीं, थम गई वारिधारा कहीं।
जुस्तजु में किसी मौज की, सिन्धु के
थाहने की घड़ी किन्तु टलती रही।
चाँद का फूल
चान्द का फूल खिला ताल में गगन के।
दर्द की सर्द हवा ग़म की नमी में डूबी,
कसमसाहट की क़सम, है ज़मीं ऊबी ऊबी,
रक्त का रंग लिए सांस की सुगन्ध पिए,
प्राण का फूल खिला ताल में मरण के।
सुर्ख़ धागे में कसा, किन्तु तड़फड़ाता-सा,
सख़्त डण्ठल में बन्धा, किन्तु सर उठाता-सा।
सब्ज़ कोंपल में छुपा नर्म किरन में सिहरा,
प्यार का फूल खिला ताल में विजन के।
एक सुर कौन्ध गया, एक घटा-सी घुमड़ी,
आँखों-आँखों में लरज अजनबी व्यथा उमड़।
कुछ की धड़कन से कढ़ा, कुछ चढ़ा उसांसों पर,
गान का फूल खिला ताल में गगन के।
लक्ष्य गढ़ते रहे, रात कहीं और गई,
दिल गया और कहीं, आह कहीं और गई।
पंक के अंक पला, पर पड़ा न दलदल में,
ज्ञान का फूल खिला, ताल में लगन के।
...तो जानूँ
तीखे काँटों को
फूलों का श्रृंगार बना दो तो जानूँ।
वीरान ज़िन्दगी की ख़ातिर
कोई न कभी मरता होगा,
तपती सांसों के लिए नहीं
यौवन-मरु तप करता होगा,
फैली-फैली यह रेत ।
ज़िन्दगी है या निर्मल उज्ज्वलता?
निर्जल उज्ज्वलता को जलधर,
जलधार बना दो तॊ जानूँ।
मैं छाँह-छाँह चलता आया
अकलुष प्रकाश की आशा में,
गुमसुम-गुमसुम जलता आया :
उजलूँ तो लौ की भाषा में।
औंधा आकाश टँगा सर पर,
डाला पड़ाव सन्नाटे ने,
ठहरे गहरे सन्नाटे को
झंकार बना दो तो जानूँ।
और कसो तार
और कसो तार, तार सप्तक मैं गाऊँ।
ऐसी ठोकर दो मिजराब की अदा से
गूँज उठे सन्नाटा सुरों की सबा से
ठण्डे साँचों में मैं ज्वाल ढाल पाऊँ।
खूँटियाँ न तड़कें अब मीड़ों में ऐठूँ
मंज़िल नियराय, जब पांव तोड़ बैठूँ
मून्दी-मून्दी रातों को धूप में उगाऊँ।
नभ बाहर-भीतर के द्वन्द्वों का मारा,
चिपकाए शनि चेहरे पे मंगलतारा।
क्या बरसा ? मरती धरती निहार आऊँ।
ढीले सम्बन्धों को आपस में कस दूँ,
सूखे तर्कों को मैं श्रद्धा का रस दूँ
पथरीले पन्थों पर दूब मैं उगाऊँ।
चौरास्ते की ज़िन्दगी
मैली-मैली चान्दनी, चन्दा मुखड़ा फीका,
ऐसा काग़ज़ फैला जैसे हो कलंक-टीका।
आंसुओं टँके सपने तोरण उजड़े नीड़ के,
झेल अकेलापन मन ठिठका सम्मुख भीड़ के,
छुट्टे हाथ, कहाँ पर, इससे - छुटकारा जी का,
दिल पर पड़ती चोट ठनकता माथा मिट्टी का।
मैली-मैली चान्दनी, चन्दा मुखड़ा फीका,
ऐसा काग़ज़ फैला जैसे हो कलंक-टीका।
चौरस्ते की ज़िन्दगी कुछ धूल-पसीने की,
साधों की सुध सांसों में जकड़न-सी सीने की,
फूल भटकटैया का, पात कँटीली डाली का,
ज्यों मसान में मगन, नहीं हमसाया माली का।
मैली-मैली चान्दनी, चन्दा मुखड़ा फीका,
ऐसा काग़ज़ फैला जैसे हो कलंक-टीका।
देश हमारा
टुसिआए पाकड़ पर बैठकर भुजंगा
बोल रहा ठाकुर जी, देख रहा दंगा।
भावों की मार-काट मिली-जुली भाषा
तंगदिली, संगदिली, पट्टी और झाँसा।
स्रोत सियासी कि गीत नहा रहे गंगा।
टकटकी अपरिचय की, लिजलिजी उदासी,
कुछ खुमार अँगड़ाई, नीन्द-सी छमासी।
अनसुनी सदा, गुणी लगा रहा अड़ंगा।
कलमल करते नथुने गन्ध सड़ायन्ध,
ख़ून गुनगुनाता क्यों खूँटे, क्यों बन्ध ?
टूँग-खुटक तिनका किनका न बैल चंगा।
नक़्शे में फ़स्ल-भरे, हरे खेत खींचो,
ख़ून-पसीने का क्या, रंगों से सींचो,
देश हमारा न दिखे भूखा या नंगा।
==============================
परिचय
जानकीवल्लभ शास्त्री
जन्म : 9 जनवरी 1916
देहान्त : 7 अप्रैल 2011
हिन्दी में कविता-संग्रह : रूप-अरूप, तीन तरंग, मेघगीत, शिप्रा, अवन्तिका, गाथा, राधा, संगम, अत्पलदल, हंसकिंकणी, धूप-तरी, उत्तम पुरुष।
संस्कृत रचनाएँ : काकली, वन्दीमन्दिरम्, नीनापदमम्, प्राच्यसाहित्यम्।
कहानी-संग्रह : कानन, अपर्णा, नीला कमल, बांसों का झुरमुट, चलन्तिका।
उपन्यास : एक किरण : सौ झाइयाँ, दो तिनकों का घोंसला, अश्वबुद्ध, कालिदास।
नाटक : अशोकवन, सत्यकाम, ज़िन्दगी।
निबन्ध-संग्रह : साहित्य दर्पण, चिन्ताधारा, त्रयी, प्राच्य साहित्य, मन की बात।
संस्मरणों के संग्रह : स्मृति के वातायन, हंस बलाका, कर्मक्षेत्रे मरुक्षेत्रे, एक असाहित्यिक की डायरी, अष्टपदी, नाट्यसम्राट पृथ्वीराज, अनकहा निराला।
जन्म : 9 जनवरी 1916
देहान्त : 7 अप्रैल 2011
हिन्दी में कविता-संग्रह : रूप-अरूप, तीन तरंग, मेघगीत, शिप्रा, अवन्तिका, गाथा, राधा, संगम, अत्पलदल, हंसकिंकणी, धूप-तरी, उत्तम पुरुष।
संस्कृत रचनाएँ : काकली, वन्दीमन्दिरम्, नीनापदमम्, प्राच्यसाहित्यम्।
कहानी-संग्रह : कानन, अपर्णा, नीला कमल, बांसों का झुरमुट, चलन्तिका।
उपन्यास : एक किरण : सौ झाइयाँ, दो तिनकों का घोंसला, अश्वबुद्ध, कालिदास।
नाटक : अशोकवन, सत्यकाम, ज़िन्दगी।
निबन्ध-संग्रह : साहित्य दर्पण, चिन्ताधारा, त्रयी, प्राच्य साहित्य, मन की बात।
संस्मरणों के संग्रह : स्मृति के वातायन, हंस बलाका, कर्मक्षेत्रे मरुक्षेत्रे, एक असाहित्यिक की डायरी, अष्टपदी, नाट्यसम्राट पृथ्वीराज, अनकहा निराला।
सुन्दर गीत
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंतीसरे गीत में सही शब्द होना चाहिए -- शृंगार। पता नहीं यह ’श्रृंगार’ क्यों लिखा है?