अनिल जनविजय द्वारा फेसबुक पर संकलित कुछ अनमोल चित्र
चित्र वीथिका अनिल जनविजय अनिल जनविजय ने पिछले दिनों अपने फेसबुक वाल पर चित्रों को पहचानने की एक पहेली शुरू की थी . इस पहेली को बूझने में कई मित्रों ने बड़ी दिलचस्पी दिखाई । वाकई इसमें कई ऐसे भी चित्र थे जो हम सबके लिए धरोहर की तरह हैं । हमें अपने संस्कृति और साहित्य से जुडी विभूतियों को तो पहचानना ही चाहिए । इसी क्रम में हमने अनिल जनविजय की वाल से कुछ चित्रों को साभार ले कर यहाँ पर प्रस्तुत किया है । आइए कुछ नामचीन शख्सियतों को उनकी तस्वीरों के आईने से देखते हैं । (चिंतक, प्रयोगशील लेखक, निर्मल वर्मा ...यह चित्र प्रिय राम (भाई रामकुमार वर्मा को लिखे और उनकी पत्नी गगन गिल के संपादन में छपे ) पत्र संकलन का मुखपृष्ठ है ।) 'प्रथम प्रतिश्रुति' (1964), 'सुवर्णलता' (1966) और 'बकुल कथा' ( 1974) की प्रख्यात बांग्ला लेखिका आशापूर्णा देवी । जो हिन्दी में भी समादृत हैं । (राहुल जी और शिवपूजन बाबू, अन्य :अनूपलाल मंडल़, छविनाथ पांडेय, देवेंद्रनाथ शर्मा १९५४। चित्र : बी एस एम मूर्ति ।) ( रागदरबारी क...