अनिल जनविजय द्वारा प्रस्तुत कुछ दुर्लभ फोटोग्राफ्स

फोटो फीचर 

अनिल जनविजय

अनिल जनविजय ने अपनी फेसबुक वाल पर दुर्लभ फोटोग्राफ्स देने की परम्परा 'बूझो तो जाने' की शक्ल में शुरू की थी. अब तो यह काफी लिकप्रिय हो चुकी है. उसी श्रृंखला के कुछ चित्र यहाँ पहली बार के पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं.  


मख़दूम मोहिउद्दीन


अमरकान्त

आग्नेय जी

उदय प्रकाश और विजय दान देथा

गुलाम अली और जगजीत सिंह हास परिहास के दो पल

हरिवंश राय बच्चन , तेजी बच्चन , अमिताभ बच्चन , जया बच्चन और अजिताभ बच्चन ।

महाश्वेता देवी और हबीब तनवीर


जीवन सिंह

ज्ञान चतुर्वेदी

इप्टा के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र रघुवंशी और ए के हंगल

चन्द्रकान्त देवताले जी और ओम भारती

ज्ञान रंजन


नरेश सक्सेना

लीलाधर जगूड़ी

विमल मित्र

विजय बहादुर सिंह और रमेश चन्द्र शाह

विश्वनाथ त्रिपाठी

शिवानी

शेर जंग गर्ग

विद्या निवास मिश्र

विष्णु चन्द्र शर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मार्कण्डेय की कहानी 'दूध और दवा'

प्रगतिशील लेखक संघ के पहले अधिवेशन (1936) में प्रेमचंद द्वारा दिया गया अध्यक्षीय भाषण

हर्षिता त्रिपाठी की कविताएं