संदेश

रमेश यादव लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रमेश यादव

चित्र
जन्मः 5 जून,1973 गांवः महदीउल,ज़िला तब बनारस,अब चंदौली,उत्तर प्रदेश।  स्कूल शिक्षा: गाँव में ही जहाँ अब खिचड़ी खिलायी जा रही, तब न बैठने का टाट होता न भवन। खुला आसमान ही अपना सब कुछ रहा। अभाव और  अव्यवस्था से परिपूर्ण।  शिक्षाः महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी से 2005 में 'बिहार की हिन्दी पत्रकारिता और  नक्सलवादी आन्दोलन' पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में पी-एच.डी.  आन्दोलन: 1994 से लगायत 2000 तक रैडिकल वाम छात्र आन्दोलन, पूर्वांचल में खेतिहार-किसान, मज़दूर, महिला आन्दोलन के साथ ही साझी संस्कृति और साझी विरासत के अभियान में सक्रिय भागीदारी।  पत्रकारिता: वाराणसी में ही 2000 से 2006 तक मुख्यधारा की पत्रकारिता यानी क़लम की मज़दूरी।  अध्यापन: 2006 से पत्रकारिता में अध्यापन।  लेखन : पत्रकारिता में दाख़िल होने के साथ ही समाज, राजनीति, साहित्य के अलावा देश-दुनिया के समसामयिक विषयों और मसलों पर निरंतर लेखन।  फ़िलहाल: पत्रकारिता एवं नवीन मीडिया अध्याय विद्यापीठ, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय,नई दिल्ली में सहायक प्रोफ़ेसर।...