संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरबंस मुखिया का आलेख मध्यकालीन भारतीय इतिहास की गतिशील रूपरेखा

चित्र
  हरबंस मुखिया समय के साथ अवधारणाएं कुछ इस तरह रुढ हो जाती हैं कि हमें यह पता ही नहीं चल पाता कि इस के मूल में कौन से तथ्य हैं. एक दिलचस्प सच्चाई है कि भारतीय इतिहास के मध्यकाल की परिकल्पना एक विदेशी आयात है. इस तथ्य की तरतीबवार पडताल की है मध्यकालीन इतिहास के जाने माने इतिहासकार हरबंस मुखिया ने. यह आलेख अनहद-8 में प्रकाशित हुआ है. दुर्भाग्यवश पत्रिका के इस अत्यंत महत्वपूर्ण आलेख के शीर्षक में ही ‘ मध्यकालीन ’ शब्द छूट गया है. पत्रिका में प्रूफ की कुछ अन्य त्रुटियां भी रह गयी हैं. यहाँ प्रस्तुत आलेख में हमने उन त्रुटियों को दूर करने की कोशिश की है. आज पहली बार पर प्रस्तुत है हरबंस मुखिया का आलेख ‘ मध्यकालीन इतिहास की गतिशील रूपरेखा ’ .      मध्यकालीन भारतीय इतिहास की गतिशील रूपरेखा  हरबंस मुखिया भारतीय इतिहास में ‘मध्य काल’ की परिकल्पना का कब और कैसे प्रवेश हुआ – यह स्वयम एक दिलचस्प सवाल है। इस परिकल्पना की उत्पत्ति भारतीय तो नहीं है। यह एक विदेशी आयात है। इसका यूरोप से उस समय आयात हुआ जब स्वयं यूरोप में और भारत में तथाकथित मध्य काल का एक ल