उषा बनसोडे का आलेख 'मार्कण्डेय के कथा-साहित्य में चित्रित ग्रामजीवन'

(मार्कण्डेय जी) उषा बनसोडे जन्म - औरंगाबाद ( महाराष्ट्र ) शिक्षा - एम . ए . ( हिन्दी ) स्वर्णपदक प्राप्त , एम . फिल ., पी - एच . डी ., विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में आलेख प्रकाशित। मार्कण्डेय जी की पुण्यतिथि (18 मार्च 2013) पर हम पहली बार पर कुछ विशेष प्रस्तुति करने जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रस्तुत है उषा बनसोडे का आलेख ' मार्कण्डेय के कथा साहित्य में चित्रित ग्राम जीवन '। 'मार्कण्डेय के कथा - साहित्य में चित्रित ग्रामजीवन' उषा बनसोडे नई कहानी के सशक्त हस्ताक्षर मार्कण्डेय एक सजग , सचेत , प्रगतिशील रचनाकार है । 2 मई 1930 में जौनपुर उत्तर प्रदेश में एक किसान परिवार में जन्मे मार्कण्डेय बचपन से ही संवेदनशील मन के थे। गाँव ...