आरसी चौहान की कविताएँ

आरसी चौहान जन्म - 08 मार्च 1979, चरौवां , बलिया , उ . प्र . शिक्षा- परास्नातक-भूगोल एवं हिन्दी साहित्य , पी 0 जी 0 डिप्लोमा-पत्रकारिता , बी . एड ., नेट-भूगोल सृजन विधा- गीत , कविताएं , लेख एवं समीक्षा आदि प्रसारण- आकाशवाणी इलाहाबाद , गोरखपुर एवं नजीबाबाद से प्रकाशन- नया ज्ञानोदय , वागर्थ , कादम्बिनी , अभिनव कदम , इतिहास-बोध , कृति-ओर , जनपथ , कौशिकी , हिम-तरू , गुफ्तगू , तख्तो-ताज , अन्वेषी , गाथान्तर , स र्वनाम , हिन्दुस्तान सहित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं तथा बेब पत्रिकाओं में संकेत- 15 के कविता केन्द्रित अंक में कविताएं प्रकाशित अन्य- 1- उत्तराखण्ड के विद्यालयी पाठ्य पुस्तकों की कक्षा-सातवीं एवं आठवीं के सामाजिक विज्ञान में लेखन कार्य 2- ड्राप आउट बच्चों के लिए , राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की पाठ्य-पुस्तकों की कक्षा-छठी , सातवीं एवं आठवीं के सामाजिक विज्ञान का लेखन व संपादन 3- भारतीय भाषा परिषद के हिंदी साहित्य कोश में लेखन , पहला खंड ...