इन्द्राक्षी दास की कविताएँ



 
इन्द्राक्षी दास 


इन्द्राक्षी दसवीं की छात्रा हैं. इनके शिक्षक इन्द्रमणि उपाध्याय ने इनकी कविताएँ 'पहली बार' ब्लॉग के लिए भेजीं हैं. इन्द्राक्षी की कविताएँ संभावनाओं की कविता है. आज जब नयी पीढ़ी अपना अधिकाँश समय मोबाईल, फेसबुक और व्हाट्सएप में गुजार रही है इन्द्राक्षी का यह प्रयास सराहनीय है. इसी क्रम में इन्द्राक्षी का यह सवाल भी काबिले गौर है - "क्या हर बार जरूरी है कविता का सुंदर दिखना/ जरूरत से ज्यादा अलंकृत होना/ क्या यह पंक्तियाँ ही सुंदर होती हैं/ या इनके पीछे की सोच भी उतनी ही सुंदर होती है/ सोचती हूँ।" आज पहली बार पर 'नवांकुर' के अंतर्गत हम प्रस्तुत कर रहे हैं इन्द्राक्षी दास की कविताएँ.     



कवि परिचय 

नाम- इन्द्राक्षी दास

जन्मतिथि- 06 अप्रैल 2003

कक्षा- दसवीं

पिता- रणधीर चंद्र दास

माता- लकी दास
विद्यालय- केंद्रीय विद्यालय नगाँव, असम




इन्द्राक्षी दास की कविताएँ





जानती हूँ


जानती हूँ,
आज चारों दिशाओं को दिल ने समेटा है
कभी पथ-हारे एक मोड़ पर आ कर
दिल से पूछूंगी, अब किस राह चलूँ?
किस दिशा में कदम बढ़ाऊँ, इस दफा?


जानती हूँ,
आज हवा के भाव के साथ बहा करती हूँ
कभी इस भाव की रुसवाई पर
ज़िंदगी से पूछूंगी, क्या कभी अपने भाव को
मैंने कभी विराम दिया था?


जानती हूँ,
आज सात रंगों को दिल ने चुना है
कभी उस बेरंग दुनिया में लौट कर
मेधा से पूछूँगी, अब साँसों से और क्या माँगूँ?
अब तो अंधेरे ने भी ठुकराया है हर दफा।
जानती हूँ।

 

मेरे हिस्से में तिरस्कार ही क्यों था



देखते ही मुंहजोर हो उठी थी
यह मंजर भी कैसा था माँ
मेरी किलकारी गूंजी थी पर
कोख तेरी तब भी सूनी थी


                   कुल का दीपक क्या कहलाती
                   पिता ने छाती तक से न लगाया था
                   देर सबेरे उठ कर देखा
                   तेरा आंचल भी हासिल न था माँ


न पापा की शक्ति बन पाती
न तेरी परछाईं ही माँ
न तेरा बेटा कहलाती
न पापा की दुलारी माँ।


                   सह-सह कर भी थक सी चुकी थी
                   यह नफरत भी कैसी थी माँ
                   नजरों से क्या दुनिया देख पाती
                   मेरे हिस्से तिरस्कार ही था माँ।


दादी सीना पीट कर रोती
होता क्यों हर बार था माँ
दादा हरदम कहा सुनाते
संयोग की बात थोड़ी थी माँ।


                   आँखों में इक तड़प बसी थी
                   यह जीवन शापित सा था माँ
                   पूछती हूँ दिन रात भाग्य से
                   मेरे हिस्से तिरस्कार ही क्यों था माँ।



मुग्ध


खुद को दबाते दबाते इतनी स्थिर हो चुकी हूँ
कि आज धूल से एक बंधक टीला बन कर
रह गई हूँ।
मैं नहीं चाहती कल को (मेरे) सफ़ेद होते केशों को
काले रंग में रंगना
पर आज इन्हें (फूलों से) गूँथना चाहती हूँ।


क्या हर बार जरूरी है कविता का सुंदर दिखना
जरूरत से ज्यादा अलंकृत होना
क्या यह पंक्तियाँ ही सुंदर होती हैं
या इनके पीछे की सोच भी उतनी ही सुंदर होती है
सोचती हूँ।


सिर को झुकाते झुकाते गर्दन
मानो तिरछी हो गई है सदियों से
मन मस्तिष्क को गुरूर बहुत है
पर मन को मनाते मनाते मन ही रूठ जाता है,
मैं जान नहीं पाती हूँ।


बातें तो बहुत कुछ हैं, पर लिखना नहीं चाहती हूँ
खुद में मुग्ध हूँ, और इसे मान लो...
मैं मुग्ध हूँ, खुद में मुग्ध हूँ।




गतिहीन


घड़ी के काँटों संग वक्त बीत गया
बदलते ऋतुओं संग यह जीवन बीत गया
यूं ही बेकार में उलझे रहे हम
वो तो मझधार में ही साथ छोड़ गया।


न कभी वक्त जीवन के लिए ठहरा
न कभी जीवन वक्त के लिए ठहरा
पर ये मन तब भी वहीं था, अब भी वहीं है
बस गतिहीन सा वहीं सिमट कर रह गया है।


कल के यादों संग नया अरमान जुड़ गया
तो बीते अरमान बस कुछ यादें दे गए,
यूं ही उन यादों में उलझे रहे हम
ये अरमान भी झूठी याद बन गया।


न कभी रास्ता कदमों के लिए ठहरा
न कभी कदम रास्ते के लिए ठहरे
पर ये मन तो तब भी वहीं था, अब भी वहीं है
बस गतिहीन सा वहीं सिमट कर रह गया है।



वीरांगना


कौन है वो
ममता की चादर लपेट कर
प्यार की मोहताज है जो,
सुंदरता का ताज जिसे हासिल
प्यार की जननी है जो,
वो नारी हूँ मैं,
मैं वीरांगना।

बेलन को अस्त्र धारण कर
चूल्हे की ताप में जलती है जो,
अग्नि जिसकी सहचारिणी है
दिन-रात सबके भूख मिटाती है जो,
वो नारी हूँ मैं,
मैं वीरांगना ।


नेत्र में संसार झलकता जिसके
स्वयं जीवन की दाता है जो,
आभूषण से दुनिया सजाती जिसको
स्वयं मिट्टी से बनी है जो
वो नारी हूँ मैं,
मैं वीरांगना ।


दुनिया जाने यह
एक बूँद है पहचान जिसकी
समंदर का अंश कहलाती है जो,
काश कभी किसी ने पहचाना होता
इस समंदर को धारण करती गागर है वो,
अग्नि स्वरूप तेजस्वी रूप जिसका
जिम्मेदारियों की साड़ी लपेटे हुए
दर्द से तरबतर दिल जिसका
स्वयं रिश्तों की पिरोती डोर है जो,
वो नारी हूँ मैं,
मैं वीरांगना।

परिवार ही संसार जिसका
कुल की इज्जत कहलाती है जो
स्वयं बेइज्जती जीती हुई भी
कुल मर्यादा की ढाल बनी रहती है जो
वो नारी हूँ मैं,
मैं वीरांगना।

देश की बेटी है वो
हर सांस में राष्ट्रप्रेम भरा
इस देश की मिट्टी से बनी है जो
कभी जरूरत आन पड़े तो
आँखों में उबलती ज्वाला व
बेटे का बोझ कंधे पर लिए
तलवार चलाना जानती है जो,
वो नारी हूँ मैं,
मैं हूँ वीरांगना।

-------------

(इस पोस्ट में प्रयुक्त पेंटिंग्स वरिष्ठ कवि विजेन्द्र जी की हैं.)

(यह पोस्ट इन्द्रमणि उपाध्याय के सौजन्य से प्रस्तुत की गयी है.) 

टिप्पणियाँ

  1. यह बच्ची की लग्न, मेहनत और इन्द्रमणि सर के उचित दिशा निर्देशों का प्रतिफल है।
    धन्यवाद इन्द्राक्षी और इन्द्र मणि सर केंद्रीय विद्यालय का सिर ऊपर उठाने के लिए ....

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. बेहद सुन्दर कविताएँ। अन्याय का विरोध साफ़ झलक रहा है। इन्द्राक्षी कविता लगातार लिखती रहोगी तो अच्छी कवि बनोगी। शाबास !

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छा प्रयास। इतनी कम उम्र में बहुत कुछ गुन लिया है अपने सृजन द्वारा। बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  5. नाम में ही समानता दिखी तो निसंकोच ही पढ़ने चलें आए हैं. बहुत उमदा.
    बधाइयां प्रेषित हैं.
    स्वीकारें.

    जवाब देंहटाएं
  6. u r full of talent... Apne mn ki sunna... Kisi ko dekh k mt 11 12 k subject choose krna...
    Kavita se pyari apki soch h Jo mughe dikhi h n m cmnting here... God bless uh...

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल सोमवार (17-09-2018) को "मौन-निमन्त्रण तो दे दो" (चर्चा अंक-3097) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    राधा तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  8. Dear Indrakshi Das.....beta aapki poems bahut hi appreciable hai aur itni chhoti si age mein ek bahut hi gahri soch ko darshati hai..........khoob aage badho .......God Bless You.

    जवाब देंहटाएं
  9. Very NYC ... बिलकुल असल जिंदगी की झलक है आपकी कविताओं में .... बहुत ही खूबसूरत

    जवाब देंहटाएं
  10. शाबाश बेटा, आपकी कोशिशें बहुत उम्दा है, आपकी लेखनी उम्रदराज़ हो !

    सलमान अरशद

    जवाब देंहटाएं
  11. अनंत शुभकामनाएं इंद्राणी,, सृजनात्मक धारा अविरल बहती रहे।जीवन मंगलमय हो।।

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत ही अच्छा
    आपका भविष्य एक कवयित्री के रूप में महिमामण्डित होगा आशा हैं।गुरुवर का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे।
    सुभाष

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति इस उम्र से ही।

    जवाब देंहटाएं
  14. Apki koshish bhut achi h indrakshi...apki kavitaye jeevan ka bakhan krti h... Jeevan m aise hi age badho...

    जवाब देंहटाएं
  15. इन्द्राक्षी एवं इन्द्रमणी सर दोनों को इस सराहनीय प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ।


    जवाब देंहटाएं
  16. Ati sundar prayaas
    Aap isi tarah aage bhi likhti rahen bagair duniya ki parvaah kiye
    GOOD LUCK
    you can visit my kavita blog-
    http://myhindikavitasangrah.blogspot.com/?m=1

    जवाब देंहटाएं
  17. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  18. looking for publisher to publish your book publish with online book publishers India and become published author, get 100% profit on book selling, wordwide distribution,

    जवाब देंहटाएं
  19. कौन है वो
    ममता की चादर लपेट कर
    प्यार की मोहताज है जो,
    सुंदरता का ताज जिसे हासिल
    प्यार की जननी है जो,
    वो नारी हूँ मैं,
    मैं वीरांगना।

    👌👌👌👌👌👌👌👌

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत ही खूबसूरत, उम्दा विचार!! मेरी बधाई इंद्राक्षी को एवं हार्दिक अनंत शुभकामनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  21. वाह वाह , बहुत बढ़िया बेटा, खूब लिखो , आगे बढ़ो

    जवाब देंहटाएं
  22. बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति। ऐसे ही लिखती रहो बेटा। गुरुजनों का आशीर्वाद सदा बना रहे

    जवाब देंहटाएं
  23. इन्द्राक्षी आपकी प्रत्येक कविता सराहनीय है। आप सदैव प्रगति पथ पर अग्रसर रहें ऐसी शुभकामना है

    जवाब देंहटाएं
  24. जानती हूँ,
    आज हवा के भाव के साथ बहा करती हूँ
    कभी इस भाव की रुसवाई पर
    ज़िंदगी से पूछूंगी, क्या कभी अपने भाव को
    मैंने कभी विराम दिया था?
    सुन्दर सृजन
    Free me Download krein: Mahadev Photo | महादेव फोटो

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मार्कण्डेय की कहानी 'दूध और दवा'

प्रगतिशील लेखक संघ के पहले अधिवेशन (1936) में प्रेमचंद द्वारा दिया गया अध्यक्षीय भाषण

हर्षिता त्रिपाठी की कविताएं