महेश चन्द्र पुनेठा की कविताएं
महेश चन्द्र पुनेठा |
महेश का जन्म 10 मार्च 1971 को उत्तराखंड के पिथौडागढ जिले के लम्पाटा नामक गाँव में हुआ।राजनीति शास्त्र में परास्नातक करने के पश्चात इनका राजकीय इंटर कालेज में प्रवक्ता पद (एल टी ग्रेड) पर चयन हो गया। अभी हाल ही में इनका पहला कविता संग्रह 'भय अतल में' प्रकाशित हुआ है जो काफी चर्चा में रहा है।
युवा कवियों में महेश चन्द्र पुनेठा अपने कथ्य और शिल्पगत प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। महेश जीवन में घटने वाला कोई दृष्टान्त बिलकुल अपने आस-पास से उठाते हैं और बिलकुल सहज-सरल भाषा में उसे कविता में ढाल देते हैं। यह कवि मित्र से अगर अपनी शिकायत नहीं सुनता तो बेचैन हो जाता है कि उससे कहाँ-कौन-सी गलती हो गयी। दरअसल यह लोक का अपना चलन है जो महेश में लगातार प्रवहित होता रहता है। वह लोक जो अपनी ही लय और गति से आगे बढ़ता है। प्रस्तुत है महेश की बिलकुल ताजी कविताएं जिसमें उनकी बानगी दिखाई पड़ेगी। 'पहली बार' पर आगे भी आप उनकी कविताएं पढ़ते रहेंगे।
महेश चन्द्र पुनेठा की कविताएं
पार्क
बच्चे निकल आये हैं
घरों से उछलते-कूदते
चीखते-चिल्लाते
तरह-तरह की आवाजें निकालते
शुरू हो गए हैं खेल उनके
देखते-देखते पार्क बदल-सा गया
मेरे गाँव के विशाल टुनी के पेड़ में
हर शाम भर जाता है जो
पक्षियों की चीं-चीं चूँ-चूँ से
बोलने लगता है अलग-अलग स्वरों में
मुझे याद आने लगा
टुनी का झूमना-मचलना-खिलखिलाना-गाना-नाचना
पर क्या हो गया यह
देखते- देखते
कहाँ उड़ गए सारे बच्चे
बिजली आ गयी.....ई.....ई.... के सामूहिक स्वर के साथ
बहुत देर तक गूंजते रहे ये स्वर
उड़ते पदचापों के स्वर के साथ
पार्क उदास आँखों से टुकुर-टुकुर देखता रह गया
वहां बैठे वृध युगलों को
जाड़ो के नासपाती पेड़-सा
हिमालय का एक दृश्य
सूर्योदय की
ललाई किरणों में नहाई पर्वत चोटियाँ
लग रही हैं ऐसी
जैसे पहली बार छूआ हो
किसी प्रेमी ने
अपनी कमसिन प्रेमिका को
अँगुलियों के पोरों से
और उसके गालों में छा गयी हो लाली!
बाजार-समय
बहुत सारी हैं चमकीली चीजें
इस बाजार समय में
खींचती हैं जो अपनी ओर
पूरी ताकत से
मगर कितनी हैं
जो बांधती हों कुछ देर भी.
तुम्हारी शिकायत
जब नहीं करते हो तुम
कोई शिकायत मुझसे
मन बेचैन हो जाता है मेरा
लगने लगता है डर
टटोलने लगता हूँ खुद को
कि कहाँ गलती हो गयी मुझसे
प्रतीक्षा
जड़ नहीं
मृत नहीं
ठूंठ नहीं ये
निराशा की कोई बात नहीं
जड़ों के पत्रविहीन वृक्ष हैं ये
वसन्ती हवा की प्रतीक्षा भर है इन्हें
फिर देखो
किस उत्साह से लद-फद जाते हैं ये
देखते ही देखते
बदल जाएगा जंगल सारा
किताबों के बीच पडा फूल
सूख चुकी हो भले
इसके भीतर की नमी
कड़कड़ी हो चुकी हों
इसकी पत्तियां
उड़ चुकी हो भले
इसमें बसी खुशबू
फीका पड चुका हो
भले इसका रंग
पर इतने वर्षों बाद अभी भी
बचा हुआ है इसमें
बहुत कुछ
बहुत कुछ ऐसा
खोना नहीं चाहते हम जिसे कभी
संपर्क
जोशी भवन, निकट लीड बैंक,
पिथौरागढ, उत्तराखंड.
मोबाइल- 09411707470.
sir aap vastav me nagarjun ki prmpra ke kvi hain.
जवाब देंहटाएंवाह ! एक कामन बात है हर कविता में..और वो है..."आशा की आशा "! बधाई !
जवाब देंहटाएं'Tumhaari Shikaaayat', 'Bazaar Samay', 'PRATEEKSHAA', 'Himalaya ka ek drishya'-----ye chaaron kavitaaein chhoti hain, par prabhaav mein badi hain. Badhaai. Tvarit tippani.
जवाब देंहटाएंमहेश पुनेठा की कविताएँ हमारे समय-समाज का विशिष्ट दस्तावेज़ हैं. उनकी अप्रतिहत जनपक्षधरता और मानवता के लिए उनका उत्कट प्रेम उनकी कविताओं से साफ़ झाँकता है. इस उत्कृष्ट चयन के लिए मेरी बधाई लें.
जवाब देंहटाएंमहेश मेरे प्रिय कवी है, संकेत का एक अंक तो मैंने महेश के नाम किया था.. उनकी कविताओं में उनका परिवेश बोलता है...बेशक अपने परिवेश के बेहतर प्रवक्ता है...उनकी सच्ची संवेदना पाठको से सीधे संवाद करती हैं...मेरी शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंbahut sundar kavitain hain. apni pasand ki us khas kavita ko yahn dubara se rakhna chahunga :
जवाब देंहटाएंजड़ नहीं
मृत नहीं
ठूंठ नहीं ये
निराशा की कोई बात नहीं
जड़ों के पत्रविहीन वृक्ष हैं ये
वसन्ती हवा की प्रतीक्षा भर है इन्हें
फिर देखो
किस उत्साह से लद-फद जाते हैं ये
देखते ही देखते
बदल जाएगा जंगल सारा
महेश जी क्या खूब कहा है आपने … पार्क उदास आँखों से टुकुर-टुकुर देखता रह गया ।बहुत ही खूबसूरती से मनोभावों को आपने उकेरा है । बहुत सुंदर । सारगर्भित और सहज रचना के लिए बधाई।
जवाब देंहटाएंचिरपरिचित-सी सादगी किंतु नन्हीं आंखें मीचती-हिलती कोमल फुनगी जैसी ताजगी... यही है महेश पुनेठा की इन कविताओं की विशिष्टता। विशाल-तने हिमालय को दरअसल महेश ही इतने ललौहें प्रेम-पगे अंदाज़ में देख सकते हैं... कवि को बधाई और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए 'पहली बार' का आभार...
जवाब देंहटाएंMahesh ji, chunki mujhe sahitya kee koi parakh nahi hai par meri shaj budhi ko appki kaveetaye behad acchi legi iss bat kee dou vejehen hai
जवाब देंहटाएं1 appki lekhni main manveye anatr main gahtit ho rahe falak ko awaj milti jan padti hai jaise "Partiksha" aur" Kitabon ke bich pede phool" main
2 Dusra badlav kee iss andhi main jo accha aur sukhad tha aur kho gaya hai ko le kar peeda.... mujeh bhi lagata hai kee bachpan ajj ya kanreet ke janglon main kaid hai ya phir abhav aur tiraskar kee vedna jehl raha hai aur dono hee iss badli duniya kee den hain...... appki kaveeta 'park' kuch aissa hee abhas deti hai mujeh naspati ke ped main bhavna ka ahrohan behad accha laga
महेश जी , हमसे वरिष्ठ एवम आदरणीय हैं . मैं निरंतर उनसे सीखने का प्रयास कर रहा हूं .
जवाब देंहटाएंइन कविताओं के लिए बहुत - बहुत आभार . और क्या कहना या लिखना चाहिए अभी नही मालूम/सही शब्दों की तलाश है.
महेश भाई की जो सबसे अच्छी बात लगती है वह उनकी अभिव्यक्ति की इमानदारी है... न बड़बोलापन है न अतिशय छलावा। उनकी कविताएं धीमें-धीमें दिल पर असर करती हैं और हमें अपने चरेट में ले लेती हैं... सभी कविताएं अच्छी हैं... किताब के बीच पड़े फूल पर तो दिल आ गया... अग्रज कवि को ढेर सारी बधाईयां....
जवाब देंहटाएंमहेश जी कविताये पसंद आयी....इन कविताओ में प्रेम भी है और हमारे जीवन में उसकी उपस्थिति को लगातार कम करता हुआ बाज़ार भी... महेश जी इस धुँधले समय में भी इन दोनों चीजो को साफ़ साफ़ देख लेते है... एक हकीकत जो आजकल की कविता में खुलकर सामने आयी है, वह है दूर -दराज के लोक से आये कवियों की संवेदनात्मक उपस्थिति...महानगरीय अवसाद से ग्रसित होती जा रही समकालीन कविता को महेश जी जैसे लोक से आने वाले कवियों ने एक तरह से उबारा है..."महेश जी" और "पहली बार" को बधाई...
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर पोस्ट और ब्लागिंग बधाई भाई संतोष जी
जवाब देंहटाएंkavitaaon mein jameenee sach inakee sabse badi taakat hai.jeevan kee bheenee bheenee khushboo inase chhan chhan kar man ko rassikt karatee hai
जवाब देंहटाएंपुनेठा जी आपने कविताओ के माध्यम से वर्तमान में बदलते परिवेश व सामाजिक ताने-बाने के प्रति एक सजग व्यक्ति की चिंताओं को व्यक्त तो किया ही है, साथ ही एक अच्छे समय की प्रतीक्षा निश्चय ही स्वागतयोग्य है !!
जवाब देंहटाएंछोटी छोटी ये कवितायें पठनीय हैं. मुझे अच्छी लगी. कवि मन से कवि है इसका प्रमाण इन कविताओं में है.
जवाब देंहटाएंbehatareen kavitayein.mahesh ji ki kavitayein bazarwadi samay mein badalte samajik paridrashya ki aur sanket karti hein
जवाब देंहटाएंमहेश पुनेठा जी की कविताओं में लोक की उजास के साथ - साथ उत्कट जिजीविषा के भी दर्शन होते हैं देहाती महक को ओजार की तरह इस्तेमाल करना उनकी विशेषता हैं ... उन्हें बधाई
जवाब देंहटाएंदेखते-देखते पार्क बदल-सा गया
मेरे गाँव के विशाल टुनी के पेड़ में
हर शाम भर जाता है जो
पक्षियों की चीं-चीं चूँ-चूँ से
बोलने लगता है अलग-अलग स्वरों में
मुझे याद आने लगा
टुनी का झूमना-मचलना-खिलखिलाना-गाना-नाचना
पर क्या हो गया यह
देखते- देखते
कहाँ उड़ गए सारे बच्चे
बिजली आ गयी.....ई.....ई.... के सामूहिक स्वर के साथ
महेश पुनेठा जी की कविताओं में लोक की उजास के साथ - साथ उत्कट जिजीविषा के भी दर्शन होते हैं
जवाब देंहटाएंदेहाती महक को ओजार की तरह इस्तेमाल करना उनकी विशेषता हैं .....उन्हें बधाई
sahaj saral,sugrahya kavitaye aisi hi honi chahiye jo aanand k sath dil me yu hi chhap jay. sachmuch hamare dour k nagarjun he.
जवाब देंहटाएंबतकही शैली ...इर्द-गिर्द जो गर्द जमा है ....गुबार निकल नहीं पाता....उस पर पुनेठा जी की लेखनी ....घटती घटनाओं में बढ़ती संवेदनहीनता के नैराश्य में प्राकृतिक आशानुराग ....भोर की किरन-जैसा
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर.....पहली बार पढ़ा आपको। अच्छा लगा। बहुत सरलता से कह जाते हैं आप अपनी बातें....बिना शब्दों के आडंबर में पड़े। बधाई...
जवाब देंहटाएंकुछ भी हो महेश जी अपने परिवेश को पूरी निष्ठां और ईमानदारी से जीते हैं | जीवन-व्यवहार की तरह काव्य-सृजन में भी ईमानदारी के फूल वैसे ही खिलते हैं , जैसे पुनेठा जी की कवितओं में |पढ़कर ऐसा लगा जैसे गुलाब के पौधों में फूल खिल गए हों |
जवाब देंहटाएंmujhe joo sabse dil ko chune waali kavita lagee woh hey "Park":--aajkal ke samay mey toh park tukur tukur hee dekh raha hey bachoo ko aajkal ke maata pita ne-- I-Pad,Video games thama diye hain abb toh bachoo ke sharirik vikas ki jagah aankho par chashmoo ne le lee hey....india mey toh hoga bhi park mey jaane kaa lekin yahan toh mey dekhti hee nahii hoon kisi koo bhi..bas jahan 2 yaa 3 saal ke hue bache unke pass iphone hey khelne ke liye yaa I-Pad..
जवाब देंहटाएंaapki kavitaayein sahaj aur vaastvik jiwan se prerit hain mujhe bahut anand aa raha hey padne mey..deepti chamoli