डी. एम. मिश्र की ग़ज़लें

डी. एम. मिश्र परिचय पूरा नाम - डॉ डींगुर मल मिश्र जन्म - 15 अक्तूबर ’ 1950 शिक्षा – एम. एससी. पीएच. डी सम्प्रति - सेवानिवृत्त / स्वतंत्र लेखन प्रकाशित साहित्य - 1- देश की प्रतिष्ठित पत्र - पत्रिकाओं में 400 से अधिक गीत , ग़ज़ल , कविता व लेख प्रकाशित। 2 - प्रकाशित पुस्तकें - 6 पुस्तकें कविता की और 3 गजल की प्रकाशित। दुष्यन्त कुमार ने हिन्दी ग़ज़ल की जिस परम्परा को आम जनता की जिन्दगी और उसकी जद्दोजहद से जोड़ा था उसे बाद के ग़ज़लकारों ने और आगे बढाने का सराहनीय प्रयास किया है. इध...