चंद्रकांत देवताले


जो रास्ता भूलेगा

मैं सुन रहा हूँ
किसी के पास आने की आहट

मेरी देह बता रही है 
कोई मुझे देख रहा है 

जो रास्ता भूलेगा 
मैं उसे भटकावो वाले रास्ते ले जाऊँगा 

जो रास्ता नहीं भूलते 
उन में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं 

बेटी के घर से लौटना 

बहुत जरुरी है पहुँचना
सामान बांधते बमुश्किल कहते पिता
बेटी जिद करती 
एक दिन और रुक जाओ न पापा 
एक दिन 

पिता के वजूद को 
जैसे आसमान में चाटती 
कोई सूखी खुरदुरी जुबान
बाहर हँसते हुए कहते कितने दिन तो हुए
सोचते कितने दिन चलेगा यह सब कुछ 
सदियों से बेटियाँ रोकती होंगी पिता को 
एक दिन और 
और एक दिन डूब जाता होगा पिता का जहाज 

वापस लौटते  में
बादल बेटी के कहे के घुमड़ते
होती  बारिश  आँखों से टकराती नमी
भीतर कंठ रुंध जाता थके कबूतर का

सोचता पिता सर्दी और नम हवा से बचते
दुनिया में सबसे कठिन है शायद
बेटी के घर से लौटना





टिप्पणियाँ

  1. बेहद संवेदनशील कविता है यह...देवताले जी जी की कविताओ में एक तरफ आग है और दूसरी और ऐसी संवेदना...हम उनकी आग वाली कविताये भी देखना चाहेंगे.....

    जवाब देंहटाएं
  2. दोनों कविताएं मर्मस्‍पर्शी... उत्‍तम चयन... बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  3. blog shuru karane ke liye badhai .....chayan achha hai....aasha hai aage bhi isi tarah ki sundar rachanayen padane ko milengi.....

    जवाब देंहटाएं
  4. चंद्रकांत देवताले आद्वितीय हैं |सदियों से बेटियां रोकती होगीं पिता को /एक दिन और /और एक दिन डूब जाता होगा पिता का जहाज ------- बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मार्कण्डेय की कहानी 'दूध और दवा'।

प्रगतिशील लेखक संघ के पहले अधिवेशन (1936) में प्रेमचंद द्वारा दिया गया अध्यक्षीय भाषण

शैलेश मटियानी पर देवेन्द्र मेवाड़ी का संस्मरण 'पुण्य स्मरण : शैलेश मटियानी'