संतोष अलेक्स




संतोष अलेक्स मूलतः मलयाली भाषी हैं लेकिन मलयालम के साथ-साथ इन्होने हिन्दी में भी अच्छी कवितायें लिखी हैं. इनकी कविता इस मामले में थोड़ी अलग है कि इसमें हम एक अलग स्थानीयता के साथ-साथ अलग आबो-हवा का भी साक्षात्कार करते है. संतोष अलेक्स की कविताएं आप पहले भी 'पहली बार' पर पढ़ चुके हैं. दैनिक जागरण, दस्तावेज, अलाव, वागर्थ, रू, जनपथ, लमही, अभिनव प्रसंगवश, मार्गदर्शक जैसी पत्र-पत्रिकाओं में संतोष की कविताओं का प्रकाशन हो चुका है. आईये एक बार फिर हम आपकों रू-ब-रू कराते हैं संतोष की कविताओं से. 


वह जिसने फूलों से प्यार किया

उसे जब
फूलों के आत्महत्या की खबर मिली
तो उसने यह खबर
स्कूल के छात्रों को
कालेज के छात्रों को
मूंगफली बेचते बच्चों को
ट्रैफिक पुलिस को
गुब्बारे बेचेने वाले बालक को
प्रेमी व प्रेमिका को
कार पार्क कर शापिंग मॉल की ओर जा रहे
दंपत्तियों को दी

किसी ने भी प्रतिक्रिया नहीं दी

मेरे आने के बाद ही आत्महत्या करना
फूलों से ऐसा कह कर वह चला गया

दूसरे दिन सुबह
उसके घर की ओर उमड रही भीड में
फूल भी शामिल हो गए

काव्य निर्माण

मैं कविता लिखने बैठा
कि अचानक दो शब्द
उतर गए अखाडे में

एक अभिधा की तरफ से
दूसरा व्यंजना की तरफ से
दोनों में जबरदस्त मल्लयुद्ध हुआ
कभी अभिधा आगे
कभी व्यंजना

मैं अकेला गवाह
समझ नहीं पा रहा था
कि क्या करूं
जैसे तैसे दोनों को समझा बुझा कर
अखाडे से बाहर निकाल
वापस भेज दिया घर

जनाब
हालत मेरा देखिए
काव्य निर्माण की प्रकिया
रह गई अधूरी




लाचार

उसने जी तोड मेहनत की इस बार भी
सब कुछ सही चल रहा था
अचानक हुई बारिश से
फसल खराब हुई

खेत के मेड से वह अचानक उठा
अंगोछे से पसीना पोंछ
नदी तट की ओर चला

वहां रेत पर
छाती के बल लेट
दोनों हाथों से
मिटटी को अपने बाहों मे समेट रो पडा
दिकपाल भी कांप उठे
उसके रूदन से

दूसरे दिन सुबह
खेलने आए बच्चों को
वहां एक गहरा गडडा और अंगोछा
दिखाई दिया




तुम

तुम्हारी अनुपस्थिति में
सब कुछ रहस्मय लग रहा है
तुम्हारे घर की ओर की
लंबी पतली गली
दोनों तरफ के पक्के मकान
खाली चबूतरे
बंद खिडकियां
उदास छतें

तुम लजाती हुई
छत पर खडी रहती
मैं नीचे तेरा इंतजार करता
हम बतियाते
बिजली की रोश्नी में तुम
हमेशा से ज्यादा सुंदर दिखती

गली मकान
चबूतरे खिडकियां छत
सब अपने स्थान पर है
कमी है तो सिर्फ तुम्हारी

लो बिजली गिर रही है
फुहार पड रही है
दीवारों और खिडकियों को
छू रही हैं बूंदें

मंै गली में
सडकी की बत्ती के नीचे
तेरा इंतजार में हूं
कि वे जल उठे
तेरे कदमों के आहट से



उम्मीद

इंटरनेट युग में
मेरे पास कलम और कागज है
साथ में कंम्यूटर
इ मेल तुरंत पहुंचाएगा मेरा संदेश
यह मैं जानता हूं
फिर भी हर बार
मैं एक चिटठी लिखता हूं
इस उम्मीद में की
चिटठी हों तो जरूर पहुँच जाएगी




संपर्क-

मोबाईल-न 09441019410 
ई-मेल: drsantoshalex@gmail.com

टिप्पणियाँ

  1. इतनी सुन्दर प्रस्तुति के लिए बधाई..

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी कविताएँ अच्छी लगी , अलग रूप -रंग की रचनाएँ . बहुत -बहुत बधाई .

    जवाब देंहटाएं
  3. कविता अपनी सहजता में सुंदर बनी हैं...

    जवाब देंहटाएं
  4. रमाकान्त राय18 फ़रवरी 2013 को 6:17 pm बजे

    वाह! सहज और बेहतरीन कवितायेँ.. एलेक्स जी को बहुत-२ बधाई. खास कर पहली कविता - वह जिसने फूलों को प्यार किया. 'काव्य मिर्माण' में शब्दों की लड़ाई भी व्यंजक है.
    संतोष सर को धन्यवाद, बेहतरीन प्रस्तुति के लिए

    जवाब देंहटाएं
  5. बढ़िया कविताएँ है संतोष जी।
    कुछ पंक्तियों ने तो मन मोह लिया।
    बधाई आपको।

    जवाब देंहटाएं
  6. Har vyakti ke anubhavon ko aur dil ki khwaishon ko parakhne ka aur use sundar dhang se prasut karne ki vishesta inn kavitayon mein hai!

    जवाब देंहटाएं
  7. Santosh jee aapki kavitaon se pahle bhi prachit hun... nisandeh shaandaar abhivyakti...abhaar.

    जवाब देंहटाएं
  8. Santosh jee aapki kavitaon se pahle bhi prachit hun... nisandeh shaandaar abhivyakti...abhaar.

    जवाब देंहटाएं
  9. संतोष एलेक्स भाई की कवितायेँ एक अलग सा अनुभव रचती है - जिसमें अनुभूतियाँ सहज ही एक प्राकृतिक रूप में अपनी बात कहती मालूम पड़ती हैं। बगैर लाउड हुए जीवन की कठीन स्थितयों को अपनी रचना में आने देना ... वहां मुलायम फुल की ..निरीह बना दिए किसान की आत्महत्या का रौरव है , ऐसा की 'दिक्काल भी कांप उठे उसके रुदन से'. 'लाचार' होने पर ही नहीं रुकते ....वह अमिधा में विश्वास रखकर अपनी कविता की 'उम्मीद' बनाए रखते हैं

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मार्कण्डेय की कहानी 'दूध और दवा'।

प्रगतिशील लेखक संघ के पहले अधिवेशन (1936) में प्रेमचंद द्वारा दिया गया अध्यक्षीय भाषण

शैलेश मटियानी पर देवेन्द्र मेवाड़ी का संस्मरण 'पुण्य स्मरण : शैलेश मटियानी'