टॉम एडवर्ड फिलिप्स की कविताएं
 
  टॉम एडवर्ड फिलिप्स     जीवन  की  यह  खूबी  है  कि  वह  अपने  अंदाज़  में  आगे  बढ़ता  रहता  है।  सुख  हो  या  दुख , नदी  हो  या  पहाड़ , समुद्र  हो  या  ज्वालामुखी  कोई  भी  व्यवधान  जीवन  का  रास्ता  रोक  नहीं  पाते।  वह  चलता  है  तो  लगता  है  कि  धीमे  चल  रहा  है  हालांकि  उसकी  अपनी  विशिष्ट  गति  होती  है।  कवि  जीवन  की  इस  चाल  को  देखता  है  और  अपनी  कविता  में  उसे  रेखांकित  करता  है।  वह  रेखांकित  करता  है  कि  धीरे  धीरे  होती  है  शुरुआत।  मौसम  भी  आहिस्ते  से  आते  हैं  और  अपनी  मौजूदगी  दर्ज  कराते  हैं।  टॉम  एडवर्ड  फिलिप्स  चर्चित  ब्रिटिश  कवि  हैं।  उनकी  कविताएँ  जीवन  को  उसके  सूक्षम  रूपों  में , कह  लें  यथारूप  में  रेखांकित  करती  हैं।  पंखुरी  सिन्हा  चर्चित  युवा  कवयित्री  हैं।  इन  दिनों  वे  विश्व  के  कुछ  महत्त्वपूर्ण  कवियों  की  कविताओं  का  अनुवाद  कर  रही  हैं।  इन  अनुवाद  की  खासियत  यह  है  कि  वह  उस  मूल  कविता  का  अहसास  कराता  है  जिसमें  मूल  कवि  उसे  दर्ज  किया  होता  है।  आज  पहली  बार  पर  प्रस्तुत  है  टॉम  एडवर्ड  फिलि...