नित्यानंद गायेन
 
           20 अगस्त 1981 को पश्चिम बंगाल के बारुइपुर, दक्षिण चौबीस परगना के शिखरबाली गांव में जन्मे नित्यानंद गायेन की कवितायेँ और लेख सर्वनाम, कृतिओर, समयांतर, हंस, जनसत्ता, अविराम, दुनिया इनदिनों, अलाव, जिन्दा लोग, नई धारा, हिंदी मिलाप, स्वतंत्र वार्ता, छपते–छपते, समकालीन तीसरी दुनिया, अक्षर पर्व, हमारा प्रदेश, कृषि जागरण आदि पत्र–पत्रिकाओं में प्रकाशित    .    इनका काव्य संग्रह ‘अपने हिस्से का प्रेम’(२०११) में संकल्प प्रकाशन से प्र का शित. कविता केंद्रित पत्रिका ‘संकेत’ का नौवां अंक इनकी कविता ओं  पर केंद्रित. इनकी कुछ कविताओं का नेपाली, अंग्रेजी, मैथिली तथा फ्रेंच भाषाओँ में अनुवाद भी हुआ है. फ़िलहाल हैदराबाद के एक निजी संस्थान में अध्यापन एवं स्वतंत्र लेखन .     blogs:- https://www.merisamvedana. blogspot.com             http://nityanandwrites. blogspot.com             http://letsthinkagain. blogspot.com/           http://nitya_2007.instablogs. com/entry/...
