वंदना मिश्रा
 
       जन्म- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 15 अगस्त 1970 को हुआ    शिक्षा- एम ए, बी एड , पी-एच. डी.  प्रायः सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन  शिल्पायन से कविता संग्रह 'कुछ सुनती ही नहीं लड़की' का प्रकाशन   सम्प्रति- वरिष्ठ प्रवक्ता हिंदी, जी डी बिन्नानी पी जी कालेज, मिर्जापुर 231001      शायद वह सही है     मेरी कविता की डायरी में  लगातार वर्षों ढूढने के बाद  यदि वह प्यार शब्द पा जायेगा तो क्रोध से भर  चीखेगा-चिल्लायेगा , उसका स्रोत जानने का करेगा प्रयास  मैं कितनी भी उसके प्रेम की दुहाई दूँगी  वह बहकेगा नहीं, जानता है कि वह प्रेम  नहीं है उसका दिया  इतने वर्षों में शायद वह पहली बार सही है  मुझे बताना चाहिए उस वस्तु के विषय में  जो मेरे पास है पर उसने कभी दी ही नहीं है       वह दुबली सी लड़की      सच बताओ क्या तुम्हे कभी याद आती है?  वह कच्चे नारियल सी दुधिया हँसी की  उजास बिखेरने वाली लड़की  जिसके कम लम्बे बालों की घनी छांव में  बैठने की कल्पना कर  उसे चिढाते थे तुम इतना कि  हँसते-हँसते आसुओं से भर जाएँ आँखे उसकी  या जिसकी आंसू भरी आँखें  तुम्हे देखते ही खिल उठत...
 
 
 
 
 
 
 
