शैलेश मटियानी पर देवेन्द्र मेवाड़ी का संस्मरण 'पुण्य स्मरण : शैलेश मटियानी'

शैलेश मटियानी इलाहाबाद के कहानीकारों में शैलेश मटियानी का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है। कहानी लेखन के साथ-साथ मटियानी जी ने ‘विकल्प’ नामक साहित्यिक पत्रिका भी निकाली जिसने साहित्यिक पत्रकारिता में अहम् भूमिका निभाई। आज 24 अप्रैल को मटियानी जी की पुण्य तिथि है। इस मौके पर उन्हें नमन करते हुए हम पहली बार पर पढ़ते हैं प्रख्यात विज्ञानं कथा लेखक देवेन्द्र मेवाड़ी का यह रोचक संस्मरण। ज्ञातव्य है कि देवेन्द्र जी को कुछ समय के लिए मटियानी जी का सुखद साहचर्य प्राप्त हुआ था । पुण्य स्मरण : शैलेश मटियानी देवेन्द्र मेवाड़ी सन् साठ के दशक के अंतिम वर्ष थे। एम.एस-सी. करते ही दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में नौकरी लग गई। आम बोलचाल में यह पूसा इंस्टिट्यूट कहलाता है। इंस्टिट्यूट में आकर मक्का की फसल पर शोध कार्य में जुट गया। मन में कहानीकार बनने का सपना था। ‘ कहानी ’, ‘ माध्यम ’ और ‘ उत्कर्ष ’ जैसी साहित्यिक पत...