अमरेन्द्र कुमार शर्मा की कविताएँ

अमरेन्द्र कुमार शर्मा कवि , आलोचक अमरेन्द्र कुमार शर्मा का जन्म 1 जनवरी 1975 को हुआ. आलोचना की इनकी दो पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं - ' आपातकाल : हिंदी साहित्य और पत्रकारिता ' और ' आलोचना का स्वराज ' काव्य-संग्रह प्रकाशनाधीन दर्जनों पत्रिकाओं और अख़बारों में कविता और आलोचना लेख प्रकाशित . साहित्य के साथ कला माध्यमों और सामाजिक विज्ञान के रिश्ते पर लगातार चिंतन और लेखन आजकल ज्ञान के विकास में नदी , यात्रा और स्वप्न के रिश्ते की पड़ताल. सम्प्रति - महात्मा गाँधी अन्तरराष्ट्रीय हिंदी विश्विद्यालय , वर्धा के इलाहाबाद केंद्र में अध्यापन युवा आलोचक अमरेन्द्र कुमार शर्मा एक बेहतर कवि भी हैं । कविता का उनका धरातल पुख्ता है इसलिए भी कि यह कवि नदी को धरती के पुरातत्व में तब्दील होने से पहले ही अनुवादित कर लेना चाहता है । यह अनुवाद इसलिए भी अहम् है कि नदियों से मनुष्य का नाता सदियों पुराना है । ध्यातव्य है कि नदियाँ ज...